फिल्म मेकिंग की दुनिया में हेयरस्टाइलिस्ट्स का काम बेहद अहम होता है. एक्टर कोपरफेक्ट लुक देने का काम उन्हीं का होता है. ऐसे ही एक सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्टहैं Darshan Yewalekar. दर्शन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत Salman Khan स्टाररYuvvraaj से की थी. लोगों को इस फिल्म की कहानी याद हो या नहीं. सलमान काहेयरस्टाइल आज तक याद है. मगर बहुत कम लोगों को पता है कि दर्शन ने सलमान को ये लुकदेते हुए उनके कान का एक हिस्सा काट दिया था. दर्शन ने 'युवराज' के दौरान हुई इसघटना के बारे में बताया. उन्होंने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो?