2020 टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत को एक और मेडल मिला है. निशानेबाज सिंघराज अधानाने कांस्य पदक जीता है. पुरूषों के 10 मीटर के एयर पिस्टल SH1 इवेंट में सिंघराजअधाना तीसरे स्थान पर रहे. फाइनल में सिंघराज अधाना ने 216.8 स्कोर किया और चीन केजिंग हुआंग और चाओ यांग को पछाड़ दिया. चीन के ही जिआोलॉन्ग लोउ चौथे स्थान पर काबिजरहे. इस इवेंट में चीन का दबदबा रहा. लेकिन भारतीय शूटर सिंघराज अधाना ने बाजीमारते हुए कांस्य पदक पक्का कर लिया. देखें वीडियो.