कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. लोग घरों में बैठकर काम कर रहे हैं.इसी दौरान 'दी लल्लनटॉप' के संपादक सौरभ द्विवेदी ने बात की बिश्वरूप रॉय चौधरी औरडॉ परमजीत सिंह से. इस बातचीत में साइंसकारी के संपादक आयुष भी थे. उन्होंने भीकोरोना से संबंधित कई सवाल पूछे. जैसे कि RT-PCR टेस्ट कितना भरोसेमंद है और इसकेमैनुअल में क्या लिखा है? क्या लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत है? मौत केआंकड़े क्यों बढ़ रहे हैं? देखिए वीडियो-