रोहित शर्मा कप्तानी संभालने के बाद जूनियर खिलाड़ियों के लिए टीम में बड़े भाईजैसे बन गए हैं. बताया जाता है कि रोहित और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को बदलाव कोस्वीकार करने में बहुत दिक़्क़त नहीं हुई, क्योंकि वो कोहली की कप्तानी के दौराननेतृत्व वाले ग्रुप के भी हिस्सा थे. अब उनके नेतृत्व पर सरफ़राज़ खान ने भी बात की(Sarfaraz Khan on Rohit Sharma captaincy) है. सरफ़राज़ ने क्या बताया, जानने केलिए देखिए वीडियो.