कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट नहीं हो पा रहा है. लेकिन क्रिकेट को लेकर कुछ न कुछ अपडेट्स आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने संजय मांजरेकर को अपने कमेंट्री पैनल से हटा दिया है. इसे लेकर अब खुद संजय मांजरेकर का रिएक्शन भी आ गया है. पैनल से हटाए जाने पर मांजरेकर का कहना है कि शायद BCCI को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं है.