Sania Mirza और Mohammed Shami. पिछले कुछ दशकों में इन दोनों का नाम देश के सबसेसफल स्पोर्टपर्सन्स की लिस्ट में शामिल है. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में एक अलगपहचान बनाई है. अब एक बार फिर से दोनों का नाम चर्चा (Sania Mirza Mohammed Shami)में है. इस बार वजह कुछ अलग है. गूगल पर दोनों का नाम एक साथ टाइप करने पर इस तरहके कीवर्ड्स आ रहे हैं- Sania Mirza Mohammed Shami Marriage, Sania Mirza MohammedShami Relationship, Sania Mirza Mohammed Shami News. दरअसल, इस साल की शुरुआत मेंसानिया मिर्जा और पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हुआ था. वहींमोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां भी अलग हो चुके हैं. देखें वीडियो.