क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने बिल्कुल सही कहा है. विराट कोहली जब शतक बनातेहैं तो लगता है वो इसीलिए इस धरती पर आए हैं. तिरुवनंतपुरम के मैदान पर विराट कोहलीने 110 गेंदों पर 166 रन की नाबाद पारी खेल एक नहीं कई रिकॉड्स धराशायी कर दिए हैं.साथ ही भारत के क्लीनस्वीप का पूरा इंतज़ाम भी कर दिया है. रविवार 15 जनवरी को भारतऔर श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैच की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में विराटने अपनी 166 रन की पारी में 13 चौके और आठ छक्के लगाए. देखिए वीडियो.