2007 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक ऐसा केक काटा था किउन्हें कोर्ट ने तलब कर लिया था. असल में उन्होंने एक पार्टी में तिरंगे के रंग काकेक काट दिया था. फिर क्या था, जैसे ही इस पार्टी की फोटो सामने आई, मामले ने तूलपकड़ लिया. देश के प्रतीक चिन्ह का अपमान करने का आरोप लगा. मामला कोर्ट पहुंचा.तेंदुलकर को नोटिस भी जारी हुआ. हालांकि बाद में माफी मांगने पर मामला खत्म हो गया.अब मद्रास हाईकोर्ट का एक फैसला आया है, जिससे सचिन तेंदुलकर जैसे कई लोगों को राहतमिलेगी. मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि तिरंगे और अशोक चक्र के डिजाइन वाले केक कोकाटना न तो देशद्रोह है और न ही तिरंगे का अपमान. देखिए वीडियो.