वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल बस कुछ घंटे दूर है. और इस फाइनल से पहलेसचिन तेंडुलकर ने इंडियन विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए कमाल की बात कह दी है. तेंडुलकरने कहा कि पंत एडम गिलक्रिस्ट की तरह कुछ ही घंटों में मैच बदलने की क्षमता रखतेहैं. जिस तरह गिलक्रिस्ट विपक्ष पर चढ़ कर खेलते थे, वही शैली ऋषभ के खेल में भीदेखने को मिलती है. स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए तेंदुलकर ने क्या कहा? देखिएवीडियो.