रूडी कोएर्टज़न (Rudi Koertzen). साउथ अफ्रीका के पूर्व अंपायर का एक कार दुर्घटनामें निधन हो गया. वह 73 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूडी केपटाउन से अपने घरलौट रहे थे. नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर पहुंचने से पहले ही उनकी कार का भयानकएक्सिडेंट हो गया. मंगलवार, 9 अगस्त को उनकी कार रिवर्सडल नाम की जगह परदुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में उनके साथ दो और लोगों की मृत्यु हो गई. देखेंवीडियो.