एडिलेड टेस्ट में भारत शर्मिंदा हो चुका है. पर्थ में बड़ी जीत के बाद ये लोगएडिलेड में 10 विकेट से हार गए. इस हार से पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी सवालोंके घेरे में आ गई थी. जिस पर रोहित ने बात की है. और बताया है कि जसप्रीत बुमराह सेकम बोलिंग क्यों कराई गई. रोहित ने कहा कि टेस्ट मैच या सीरीज़ जीतना कलेक्टिवएफ़र्ट होता है. किसी एक बंदे से सारा बोझ उठाने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. टीम केअंदर सारे लोगों को ये पता है. यह एक या दो लोगों की बात नहीं है, अगर आप एक टेस्टया सीरीज़ जीतना चाहते हैं, सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी. आगे आना होगा और काम करनाहोगा. ये चीज मैंने हमेशा ही इस टीम में देखी है. देखें वीडियो.