कुछ दिनों पहले पॉपसिंगर रिहाना, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसानआंदोलन के बारे में जब से ट्वीट किया, तब से ही लगातार ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए. अबकिसान आंदोलन को समर्थन देने वाले इंटरनेशनल लोगों में ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सीका नाम भी जोड़ा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने रिहाना के किसान आंदोलन केसमर्थन वाले ट्वीट को लाइक किया है. देखिए वीडियो.