अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. एक टोल प्लाजा पर मारपीट करते सांसदमहोदय का. उनके गार्ड्स बीच-बीच में फायरिंग भी कर दे रहे थे. हमारे यहां इस तरह कीचीजें अक्सर वायरल होती रहती है. एक सांसद और वायरल हो रहे हैं. वो हजारों किलोमीटरचलकर 200 रुपए चुकाने आ गए. आश्चचर्य हो रहा है न, नहीं होना चाहिए. क्योंकि वोकेन्या के सांसद हैं.