हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच के विवाद पर चर्चा हो रही है. तनुश्री ने आरोप लगाए हैं कि साल 2008 में फिल्म ‘ओके हॉर्न प्लीज’ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. एक डांस स्टेप जिसे करने में वो सहज नहीं महसूस कर रहीं थी, बार बार उसे ही करवाया जा रहा था. इसी विवाद को लेकर रेणुका शहाणे ने तनुश्री का पक्ष लिया है. वीडियो में जानिए क्या कहा रेणुका ने.