‘वश’ फिल्म का सीक्वल ‘वश विवश लेवल 2’ रिलीज हो गया है. ये गुजराती फिल्म साल 2023में आई ‘वश’ का ही सीक्वल है. अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’,‘वश’ का ही हिंदी रीमेक था. ‘वश 2’ केवल पिछली फिल्म की कामयाबी को भुनाने के मकसदसे बनाई गई फिल्म नहीं लगती. कैसा है ये सीक्वल, जानने के लिए वीडियो देखें.