सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का ट्रेलर आ गया है. रेस सीरीज़ की पिछली दो फिल्मोंमें सैफ अली खान ने लीड रोल किया था. और उन फिल्मों को अब्बास-मुस्तन की जोड़ी नेडायरेक्टर किया था.इस बार सलमान खान का रोल है. डायरेक्टर हैं कोरियोग्राफर सेडायरेक्टर बने रेमो डिसूज़ा. ‘रेस 3’ ईद के मौके यानी यानी 15 जून को रिलीज होगी.