भारत वर्सेज वेस्टइंडीज. दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन. किंग्सटन के सबीना पार्क पर दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. भारतीय समय से देखें तो ये आधी रात की बात थी. हनुमा जब शतक के करीब थे तो सबीना पार्क से हजारों किलोमीटर दूर सिकंदराबाद में 53 साल की विजयलक्ष्मी टीवी के सामने टकटकी लगाए बैठी थीं. वो सोने को नहीं तैयार थीं. वजह ये कि पिछले मैच में वो जल्दी सो गई थीं तो हनुमा 7 रन से सेंचुरी बनाने से चूक गए थे. सो इस बार वो ये गलती नहीं करने वाली थीं.