अर्जुन देशवाल जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए स्टार थे क्योंकि उन्होंने वीवो प्रो कबड्डी लीग सीज़न 8 के मैच 123 में तेलुगु टाइटन्स को 54-35 से हराया था। युवा रेडर ने 14 अंक बनाए, क्योंकि पैंथर्स ने एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की. यह मुकाबला आसान नहीं होगा लेकिन पुनेरी पलटन की भी नजर एलिमिनेटर में जगह बनाने की है. बंगाल वॉरियर्स के अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें वीवो प्रो कबड्डी लीग सीज़न 8 के मैच 122 में तमिल थलाइवाज को 52-21 से हराने में मदद की. देखें वीडियो.