प्रो कबड्डी लीग 2021. सातवें दिन दो टीमें प्वॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी, ये टीमें तेलुगु टाइटन्स, हरियाणा स्टीलर्स, पुनेर पलटन और पटना पाइरेट्स हैं. तेलुगु का सामना हरियाणा से होगा. दोनों टीमों को टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत का बेसब्री से इंतजार होगा. पुनेरी पल्टन का सामना पटना पाइरेट्स से होगा, दोनों टीमों ने एक में जीत और एक में हार का सामना किया है. अब वहां से जीत ही टीम के लिए एकमात्र समाधान है.देखें वीडियो.