पिछले साल वैलंटाइंस डे के आसपास इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक लड़की दिखाई दे रही थी, जिसने दो बार भवें उचकाकर एक लड़के को आंख मार दी थी. जिस लड़के को आंख मारा उसका तो नहीं पता लेकिन पूरा हिंदुस्तान जरूर पगला गया था. प्रिया प्रकाश वरियर नाम, नाम सुना हो या नहीं वीडियो तो देखा ही होगा. एक बार फिल्म से वैलंटाइंस वीक शुरू हो चुका है. और इस मौके पर फिर से उन्हीं प्रिया का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए ये वीडियो.