पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) रेस मेंब्रॉन्ज मेडल जीता है. 23 साल की प्रीति ने 14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तयकी. प्रीति पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने पैरालंपिक्स के ट्रैक इवेंट में मेडलजीता है. इस रेस के दौरान प्रीति ने अपना पर्सनल रिकॉर्ड भी तोड़ा.