उत्तराखंड के देहरादून में MBA के एक छात्र एंजल चकमा की हत्या कर दी गई. आरोप हैकि कुछ लोगों ने उसपर और उसके भाई पर नस्लीय टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके बीच बहसहुई. मारपीट हुई और तभी एक लड़के ने एंजल पर चाकू से हमला कर दिया. अब सवाल है किएंजल को चाकू किसने मारा. उसकी हत्या से पहले क्या-क्या हुआ था. आरोपियों केपरिवारवालों का इस घटना पर क्या कहना है? सब जानिए इस वीडियो में.