उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कैफे में बर्थडे मनाया जा रहा था. मगर सेलेब्रेशन केबीच कुछ हिंदुत्ववादी समूह के लोग कैफे में पहुंचे, जहां उन्होंने दो मुस्लिमलड़कों को बुरी तरह पीटा और उनपर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया. बर्थडे में लड़की के 12दोस्त मौजूद थे, जिसमें से 2 मुस्लिम समुदाय के थे. इस मामले में कई लोगों के खिलाफFIR दर्ज की ई है. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.देखें वीडियो.