पॉलिटिक्स का छोटा रिचार्ज. दी लल्लनटॉप का वो स्पेशल सेगमेंट जहां पर होती है दिनभर की पॉलिटिकल खबरें एक साथ. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर चलरहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए 27 दिसंबर को मामला फिर गर्म था. सरकार और पुलिसने एहतियातन पूरी तैयारी की थी. यूपी में तो 21 जिलों में इंटरनेट बंद था. खैरअच्छी खबर ये है कि फिलहाल सब शांत है. कहीं से कोई हिंसा की खबर नहीं आई. इस बीचकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है. वो छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीयआदिवासी नृत्य महोत्सव में पहुंचे थे. यहां मोदी सरकार को निशाने पर लिया. राहुलगांधी के बयान पर प्रकाश जावड़ेकर का जवाब भी आ गया. देखिए आज का एपिसोड.