पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप से कुछ तस्वीरें सामने आईं. उनके दौरेको लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों और नेताओं ने टिप्पणियां कीं. बाद में मालदीवसरकार ने मंत्रियों के बयान से खुद को अलग कर लिया. लेकिन भारत में सोशल मीडिया परट्रेंड युद्ध छिड़ गया. #BycottMaldives और #ExploreIndianIslands नाम से. पीएममोदी के समर्थन में फिल्म और क्रिकेट जगत की हस्तियां भी उतरीं. अब भारतीय क्रिकेटटीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया (MS Dhonion Indian Tourism). इसमें धोनी भारत में घूमने लायक जगहों के बारे में बात कर रहेहैं. देखिए वीडियो.