हैदराबाद का एक स्कूल. उसमें क्लास चल रही है. टीचर पढ़ा रही है. बच्चे ज़मीन पर बैठेटीचर को सुन रहे हैं. सब यूनिफ़ॉर्म पहनकर बैठे है. क्लास के बाहर एक बच्ची खड़ी है.नीले रंग के पुराने कपड़े पहने हैं. हाथ में एक बर्तन है. बच्ची चुपचाप क्लास केअन्दर झांक रही है. नतीजतन बच्ची को इसी स्कूल में एडमिशन मिल जाता है.