Pakistan Cricket Board ने बाबर आज़म की टीम को सजा देने का मन बना लिया है.रिपोर्ट्स का दावा है कि कुछ प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकालने की तैयारीचल रही है. साथ ही इन्हें मिलने वाली सुविधाओं में भी कटौती हो सकती है. T20 WorldCup 2022 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तीन चेयरमैन देख चुका है. कई कोच आचुके हैं, कप्तानों की अदला-बदली हो चुकी है. लेकिन इस बार प्लेयर्स का नंबर है.रिपोर्ट्स का दावा है कि मोहसिन नक़वी की अगुवाई वाली PCB कई प्लेयर्स से सेंट्रलकॉन्ट्रैक्ट छीनने वाली है.