हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी को जान सेमारने की धमकी दी गई है. कथित तौर पर सपना और उनके सहयोगी कलाकारों के साथदुर्व्यवहार किया गया और सपना को गोली मारने तक की धमकी दी गई. सपना चौधरी को जानसे मारने की धमकी किसने दी? यह मामला कहां का है? ज्यादा जानने के लिए वीडियोदेखें.