केरल के कोच्चि में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा स्कूल में हिजाब पहनकरआने की जिद पर अड़ गई. छात्रा और उसके परिवार को समझाने के बाद भी मामला नहींसुलझा. अब स्कूल इस मामले को लेकर हाई कोर्ट तक पहुंच गया. छात्रा के ऐसे जिद केपीछे क्या कारण है? स्कूल ने क्या आरोप लगाए? पूरा मामला जानने के लिए वीडियोदेखें.