13 अक्टूबर को मिस्र में हुए 'गाजा पीस समिट' में दुनियाभर के कई नेता शामिल हुए,जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी थे. ट्रंप अपने भाषण के बीच में हीइटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ करने लगे. इस तारीफ के लिए मेलोनीने ट्रंप को धन्यवाद भी कहा. ट्रंप ने मेलोनी की तारीफ में क्या कहा? तुर्किए केराष्ट्रपति ने मेलोनी किस आदत को छुड़ाने की बात कही? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.