अगर ये खबर सच्ची है तो हमारे लिए बहुत अच्छी है. और खबर है पाकिस्तान से.पाकिस्तान के गृह मंत्री शहरयार अफरीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी हैकि पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के भाई कोहिरासत में ले लिया है. मसूद अजहर के भाई के अलावा और भी 43 लोगों को आतंकी होने केआरोप में हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तानी गृह मंत्री शहरयार अफरीदी के मुताबिकमसूद अजहर का भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर है.