पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशल्स आजकल बहुत गुस्से में है. उनका कहना है कि वोलोग BCCI की आईपीएल के लिए लंबे विंडो की मांग को चैलेंज करेगी. बोर्ड के चेयरमैनरमीज राजा ने कहा है कि वो इस मुद्दे को ICC की अगली कॉन्फ्रेंस में उठाएंगे. एकप्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजा ने क्या कहा देखें वीडियो में