पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप मैच के दौरान, पूर्व पाकिस्तानीकप्तान सना मीर ने क्रिकेटर नतालिया परवेज़ को "आज़ाद कश्मीर" की बताकर एक गरमागरमबहस छेड़ दी. भिम्बर ज़िले की रहने वाली परवेज़ अपनी ज़्यादातर ट्रेनिंग और खेललाहौर में ही करती हैं. सना मीर ने अपनी सफाई में क्या कहा, जानने के लिए वीडियोदेखें.