बरेली प्रशासन ने 2 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक, 48 घंटों केलिए मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद कर दी हैं. यह निर्णय शुक्रवार कीनमाज़ (जुम्मा नमाज़) से पहले कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम के रूपमें लिया गया है. यह कदम 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद उठाया गया है, जो पिछलेशुक्रवार की नमाज़ के बाद हुए थे और एक पोस्टर विवाद से जुड़े थे. हिंसा के सिलसिलेमें, बरेली पुलिस ने 81 लोगों को गिरफ्तार किया है. बंद का आधिकारिक आदेश गृह सचिवगौरव दयाल द्वारा जारी किया गया. हालांकि आम जनता की दैनिक गतिविधियों में कोई बाधानहीं है, लेकिन इस कदम का उद्देश्य स्थिति को और बिगड़ने से रोकना है. क्या हैबरेली के हालात, जानने के लिए देखें वीडियो.