एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भारत में मुसलमानों की स्थिति परतीखे सवाल उठाए हैं. संभल मस्जिद विवाद पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा, "हमारी मस्जिदेंछीनी जा रही हैं. इस देश में कोई 'आई लव मोदी' तो कह सकता है, लेकिन 'आई लवमोहम्मद' नहीं." उन्होंने बढ़ती असहिष्णुता के प्रति आगाह करते हुए राजनीति औरमीडिया के दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाया. ओवैसी ने हिंसा की भी निंदा की, लेकिनपुलिस की चुनिंदा जवाबदेही की आलोचना करते हुए कहा कि वे केवल सत्ता में बैठे लोगोंकी सेवा करते हैं. उन्होंने असम की उन घटनाओं का ज़िक्र किया जहां 3000 मुसलमानविस्थापित हुए थे, और सरकार पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर अनगिनत कानून बनाने काआरोप लगाया.क्या कहा ओवैसी ने, जानने के लिए देखें वीडियो.