ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भाला एक बार फिर बहुत गयाहै. इस बार नीरज चोपड़ा के भाले ने किसी मैदान में नहीं बल्कि ई-ऑक्शन में बाजीमारी है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर मिले खास तोहफों और उपहारोंका ई-ऑक्शन गुरुवार 7 अक्टूबर को खत्म हुआ. कल्चर मिनिस्ट्री के मुताबिक इस नीलामीमें टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का भाला सबसे महंगा बिका है. उनकेभाले के लिए सबसे ऊंची 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगी है. आइए जानते हैं इसके अलावा औरक्या-क्या भारी दामों पर बिका और उन्हें किसने खरीदा. देखिए वीडियो.