साल 2020 के खेले पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में असली कमाल गेंदबाजों ने किया. नवदीप ने मैच में 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन दिए और 2 अहम विकेट भी लिए. लेकिन उनकी तारीफ की असली वजह है उनकी रॉकेट जैसी तेज़ गेंदबाज़ी. नवदीप ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 4 ओवरों के स्पेल में ऐसी तेज़ गेंदबाज़ी की कि फैंस खुश हो गए. अपने चार ओवरों के स्पेल में नवदीप ने सिर्फ 140 या 145 की रफ्तार ही पार नहीं की. बल्कि 150 की स्पीड को भी पार कर गए.