दिल्ली हाईकोर्ट ने नैना साहनी तंदूर मर्डर केस में जेल में सजा काट रहे सुशीलशर्मा को रिहा करने के आदेश दिए हैं. सुशील को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी.सुशील ने हाईकोर्ट में अपील की थी कि वो 23 साल से जेल में सजा काट रहा है. अब उसेमानवीय आधार पर रिहा कर देना चाहिए. कोर्ट ने उसकी अर्जी मान ली है और अब उसको रिहाकिया जाएगा. क्या है ये तंदूर मर्डर केस की पूरी कहानी, आइए जानते हैं.