जब भी संजय दत्त के करियर की बात होगी, तो उसे ‘मुन्ना भाई’ से पहले और उसके बाद दोभागों में बांटकर ही देखा जाएगा. 19 दिसंबर, 2003 को ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’सिनेमाघरों में उतरी थी. इस लिहाज़ इसने अपनी रिलीज़ के 15 साल पूरे कर लिए हैं.जानिए इस फिल्म की मेकिंग की कहानी किस्सों की जुबानी.