फिल्म धमाल फ्रेंचाइज़ी की तीसरी मूवी है. पहली दो थीं – ‘धमाल’ और ‘डबल धमाल’.माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अजय देवगन जैसे दिग्गज अगर 90’s की किसी मूवी मेंअकेले-अकेले भी होते, तो भी सिर्फ अपने दम पर दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने कीकुव्वत रखते. प्लस रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद ज़ाफ़री, बोमन ईरानी, संजयमिश्रा, महेश मांजरेकर, जॉनी लीवर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे ढेरों उतने ही मंझे औरफेमस कलाकार. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि केवल इस स्टार कास्ट के लिए ही फिल्म देखीजाए. फिल्म क्यों देखी जाए ये हम वीडियो में बता रहे हैं.