तीन घंटे. जी बिलकुल यही है मूवी का रनिंग टाइम. अगर आपके पास ढेर सारा कंटेंट, ढेरसारे प्लॉट, ढेर पैरलल सब-प्लॉट हों, तो भी ये रनिंग टाइम ज़्यादा, बहुत ज़्यादा है.गोविंदा. शक्ति कपूर. पहलाज निहलानी. प्रेम चोपड़ा. ये लोग नाइंटीज़ में इतने हिट थेकि अगर रंगीला राजा 90’s में रिलीज़ होती तो एडवांस बुकिंग से थोड़े-बहुत पैसे तो कमाही लेती. लेकिन थोड़े-बहुत ही. वो भी इन फेमस नामों के चलते. ठीक जैसे ‘ठग्स ऑफ़हिंदोस्तान’ ने कमाया था.