काजोल की फिल्म आ रही है, नाम है हेलीकॉप्टर ईला. फिल्म का मेन थीम है कि जब आप ऊपर वाले के हाथ की कठपुतली नहीं होते, तब अपनी मां की कठपुतली होते हैं. एक सिंगल पैरेंट मम्मा ‘ईला’ है जो अपने बच्चे ‘विहान’ को पालने-पोसने के लिए अपना करियर-वरियर सब भूल जाती है. आगे की कहानी ही इस फिल्म का प्लॉट है. वीडियो में देखिए फिल्म का मजेदार रिव्यू. बिना स्पॉइलर के.