X पर 'Trump is Dead' ट्रेंड ने जोर पकड़ लिया है. इसकी वजह अमेरिका केउपराष्ट्रपति JD Vance का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई 'भयंकर हादसा'हुआ, तो वे नेतृत्व संभालने को तैयार हैं. हालांकि, वेंस ने साफ किया कि राष्ट्रपतिDonald Trump पूरी तरह सेहतमंद हैं और उनकी तबीयत अच्छी है. 79 साल के ट्रंप हाल हीमें सार्वजनिक रूप से कम दिखाई दिए हैं. एक बीमारी की वजह से भी ट्रंप चर्चा मेंहैं. जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.