ऑस्ट्रेलिया के पेस बॉलर मिचल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में टीम की थोड़ी इज्जत बचाई.बॉलिंग से नहीं, बैटिंग से. टीम को 100 के पार पहुंचाया. इसी दौरान, उन्होंनेभारतीय टीम के युवा बोलर हर्षित राणा को धमकी भी दी. जल्दी ही उन्हें इस बैंटर वालीइस धमकी का जवाब भी मिल गया. जवाब हर्षित की जगह टीम इंडिया के ओपनर से मिला.