दी लल्लनटॉप पहुंचा गुजरात के नवसारी जिले में. नवसारी में एक गांव है कराड़ी. इस गांव का खास महत्व है. यहां से 6 किलोमीटर दूर दांडी है. यहीं पर गांधी जी ने नमक सत्याग्रह किया था. सत्याग्रह खत्म करने के बाद गांधी जी दांडी में 10 दिन रहे. फिर वो कराड़ी आ गए. कराड़ी में वो 21 दिन रुके. 14 अप्रैल य1930 से वो यहां रहे.