उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने अपनी कैबिनेट की पहलीमीटिंग भी बुला ली. गुरूवार 29 नवंबर को. इस मीटिंग में उनका सबसे महत्वपूर्णनिर्णय रहा रायगड किले के संरक्षण के लिए बीस करोड़ रुपए मंजूर करना. छत्रपति शिवाजीमहाराज के नेतृत्व में यह किला उनकी राजधानी का केंद्र बना था.