IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी
LSG VS DC: पूरे मैच के दौरान Rishabh Pant चर्चा का केंद्र बने रहे. वह बैटिंग के लिए 7 नंबर पर आए और आखिरी ओवर की सिर्फ तीन ही बॉल बची थी. दो बॉल डॉट करते हुए पंत इनिंग की आखिरी बोल पर बिना एक भी रन बनाए बोल्ड हो गए. मैच का एनालिसिस जानने के लिए देखें वीडियो.
23 अप्रैल 2025 (Published: 11:30 IST)