आसाराम बापू पिछले पांच साल से जोधपुर जेल में बंद हैं. मामला है 16 साल की लड़कीसे रेप करने का. 2013 में हुई इस वारदात के पांच साल बाद यानी 2018 में इस मामलेमें सजा का ऐलान होने वाला है. आसाराम पर यूं तो कई मुकदमें चल रहें लेकिन इनमें सेतीन मामले ऐसे हैं, जिनकी कहानियां सरप्राइज़ कर देती हैं. कई रिपोर्ट्स और सूत्रोंके हवाले से मालूम चली ये कहानियां हमें कंपा देती है.