निकोला टेस्ला की कहानी काफी पेचीदा है. यानी जुलाई नौ और दस, 1856. इस वक्त पैदा हुआ ये क्रोएशियन (उस वक्त की ‘हिस्ट्री की जियोग्राफी’ के हिसाब से ऑस्ट्रियन) लड़का एक पादरी की संतान था. एक लड़ाई हुई.वॉर ऑफ़ करंट. जहां एक तरफ एडिसन और उनकी डीसी थी और दूसरी तरफ टेस्ला और उनकी एसी.बहरहाल यही वो अविष्कार था जो आज-कल के तीन ‘एडवांस’ टेक्निक में काम आता है. मतलब दुनिया का पहला रोबोट, दुनिया की पहली गाइडेड मिसाइल और दुनिया का पहला रिमोट कंट्रोल – ये तीनों अविष्कार टेस्ला ने एक ही प्रयोग में कर डाले थे.