पीयूष मिश्रा ने लखनऊ में हुए लल्लनटॉप शो में आए थे. उनके सेशन का नाम था म्यूज़िककी मालगाड़ी. पीयूष गज़ब के किस्सागो हैं. तो अपनी कहानी भी जब उन्होंने सुनाई तोसमां बांध कर. इस वीडियो में पीयूष बता रहे हैं कि दिल्ली में थिएटर के दिनों मेंउनका संघर्ष कैसा था. बोनस में है गुलाल के गाने लिखे जाने की कहानी. देखें और जानेकि 'दूर देस के टावर से' और 'आरंभ है प्रचंड' का मंडी हाउस के शोर से क्या ताल्लुकहै.